विश्व अयोग्यजन दिवस का आयोजन

( 1827 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 06:12

Subodh Sharma

विश्व अयोग्यजन दिवस का आयोजन

महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय ,उदयपुर के  संघटक समुदाय एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवम पारिवारिक अधययन विभाग में  विश्व अयोग्यजन दिवस का आयोजन  किया गया.कार्यक्रम में विभागध्याक कक्षा डॉ.गायत्री तिवारी द्वारा  नर्सरी टीचर्स एवम सहयोगी स्टाफ को अयोग्यता के  कारण एवम परिणाम सम्बन्धी जानकारी दी गई. सीनियर रिसर्च फेलो ,डॉ. रूचि गलुण्डिया ने अयोग्यताओं क शीघ्र पहचान को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क माध्यम से प्रस्तुत किया. श्रीमती स्नेहा जैन,सीनियर रिसर्च फेलो ने खुली चर्चा के  माध्यम से ऐसे बच्चों को मुख्य धरा  में  शामिल करने के  लाभ व् हानियाँ बताई. श्रीमती अरुणा व्यास,श्रीमती अंजना कुमावत,श्रीमती ममता पंड्या, श्रीमती रेखा राठोड ,भगवती देवी ,प्रेम देवी  एवम ज्योति देवी ने सक्रीय भाग लिया .


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.