बागोर की हवेली में पारदर्शी कलाकृतियों की प्रदर्शनी शुरू

( 12736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 04:12

बागोर की हवेली में पारदर्शी कलाकृतियों की प्रदर्शनी शुरू

उदयपुर / शहर निवासी 79 वर्षीय कलाकार हरिमोहन भट्ट द्वारा विश्व में पहली बार 351 हस्त सृजित पारदर्शी कलाकृतियों की प्रदर्शनी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली की कलाकार दीर्घा में प्रारंभ हुई।
मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग के पूर्व आयुक्त दिनेश कोठारी ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी केन्द्र उदयपुर के पूर्व निदेशक माणिक आर्य, टेक्सटाईल मंत्रालय के रजत वर्मा मंगलम आर्टस के श्याम रावत थे। अतिथियों ने भट्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी कलाकृतियों को अद्वितीय बताया। कलाकार भट्ट ने बताया कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी दावानल से मुकाबला करने के लिए पारदर्शिता की भावना को बलवती करने के उद्दश्य से लगाई गई पारदर्शी कला प्रदर्शनी 9 दिसम्बर तक चलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.