कट गया कनेक्शन, फिर भी कर रहे थे बिजली चोरी

( 11406 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 04:12

स्थाई एवं अस्थाई सम्बंध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं की आकस्मिक जांच

कट गया कनेक्शन, फिर भी कर रहे थे बिजली चोरी

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देश पर बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस बार निगम के दस्तों ने स्थायी और अस्थायी विद्युत सम्बन्ध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं के ठिकानों पर धावा बोला। निगम की टीमों को बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ में आई है। निगम 534 बिजली चोरों से 1 करोड़ 62 लाख रूपए जुर्माना वसूलेगा।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्काॅम क्षेत्रा में अभियंताओं द्वारा प्रत्येक सप्ताह को बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के तहत इस बार निगम के अधिकारियों ने ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की, जिनके विद्युत कनेक्शन स्थायी या अस्थायी रूप से काटे जा चुके हैं। निगम की टीमों ने 534 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी  पकड़ी है। इनसे 1 करोड़ 62 लाख 8 हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
श्री भाटी ने बताया कि निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिन लोगों के बिजली कनेक्शन स्थायी या अस्थायी रूप से काटे जा चुके है। इसके बावजूद ऐसे कई लोग बिजली का उपभोग कर रहे हैं। निगम के अभियंताओं की टीम ने अपनी साप्ताहिक छापामारी के दौरान  इस बार 534 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी है। निगम की टीम ने डिस्काॅम के 11 जिलों में 12 हजार 737 उपभोक्ताओं के यहां आकस्मिक जांच की थी।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर वृत्त में बिजली चोरी के 3 मामले पकड़ में आए। इन पर 14.13 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल  में 17 मामलों में 4.40 लाख, भीलवाड़ा में 94 मामलों में 16.10 लाख, नागौर में 41 मामलों में 31.09, झुंझुनूं में 36 मामलो में 12.93, सीकर में 21 मामले पकड़े गए इन पर 42.65 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
श्री भाटी ने बताया कि उदयपुर में 32 मामलों में 15.17 लाख, राजसमंद में 5 मामलों में 10.36 लाख, बांसवाड़ा में 48 मामलो में 2.89 लाख, डूंगरपुर में 12 मामलों में 3.95 लाख, चित्तौड़गढ़ में 208 मामलों में 7.29 लाख तथा प्रतापगढ़ में 17 मामलों में 1.13 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.