नीरजा मोदी में मनाया मेथ फेयर

( 9686 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 19 16:12

नीरजा मोदी में मनाया मेथ फेयर

उदयपुर। चित्रकुटनगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में मेथ फेयर का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज बच्चों ने उत्साहपूर्वक साँप-सीढी खेल के माध्यम से कुछ गणितीय सवालों के जवाब दिए। खेल में युवा दिमाग को ’’मानसिक गणित‘‘ में अपने कौशल को बढाने का अवसर मिला।

ये मेथ फेयर पांच दिवस तक चलेगा जिसमें बच्चों को पंसद आने वाले गणितीय खेल जैसे हॉपस्कॉच, ट्रेजर हंट, बिंगो और कांउटर रिफ्लेक्शन होंगे। स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती साक्षी सोजतिया ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर उत्साहवर्धन किया एवं आगे भी इस हेतु भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री जॉर्ज ए. थॉमस ने बताया कि इन खेलों की मदद से हमारे बच्चे गणित की अवधारणाओ को खेल के तरीके से समझेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.