योग शिक्षा के प्रायोगिक पहलू पर क्षेत्रीय कार्यशाला प्रारम्भ

( 4642 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 19 16:12

योग शिक्षा के प्रायोगिक पहलू पर क्षेत्रीय कार्यशाला प्रारम्भ

पेसिफिक विश्विवद्यालय के शिक्षा एवं योग संकाय के तत्वाधान में दो दिवसीय “योग शिक्षा के प्रायोगिक पहलू“ विषय पर क्षेत्रीय कार्य६ााला एवं संगोष्ठी का शुभारम्भ योगी जयदेवन (प्रेसिडेन्ट YUCON केरला के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो. बी.डी. राय (कुलपति पाहेर) की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम के वि६ाष्ट अतिथि प्रो. हेमन्त कोठारी (डीन पी.जी. स्टडीज), डॉ. पुर्णिता चौहान ¼BHMS, MD Colombo Uni.½ एवं शरद कोठारी (रजिस्ट्रार) उपस्थित थे।

शिक्षा संकाय निदेशक डॉ. खेल शंकर व्यास ने अतिथियों एवं संगठक महाविद्यालयों के डीन, डायरेक्टरर्स, प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा संकाय सदस्यों का स्वागत किया। कार्यषाला समन्वयक डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के विभिन्न शारीरिक महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्रें ने भाग लिया। मुख्य अतिथि योगी जयदेवन ने योग के महत्व पर प्रका६ा डालते हुए अपने अनुभवों द्वारा लाभान्वित किया। इस अवसर पर प्रो. बी.डी. राय, प्रो. हेमन्त कोठारी, डॉ. पुर्णिता चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रो के. के. दवे, प्रो महीमा बिडला, डॉ. दिलेन्द्र हिरण, डॉ. गजेन्द्र पुरोहित, श्री वी.के. भदौरिया, डॉ. अनुराग मेहता, श्री पियुष जवेरिया, डॉ. मृणाल और MLSU से डॉ. दिपेन्द्र सिंह चौहान, B.N. से डॉ. भुपेन्द्र सिंह सहित अनेक शिक्षाविद् उपस्थित थे। डॉ गुनित मोंग्यिा ने आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.