नरेन्द्र मोदी आज स्वीडन नरेश कार्ल गुस्ताफ से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

( 7275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 19 05:12

नरेन्द्र मोदी आज स्वीडन नरेश कार्ल गुस्ताफ से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में स्‍वीडन नरेश कार्ल गुस्‍ताफ से बातचीत करेंगे। स्‍वीडन नरेश और महारानी सिल्विया पांच दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह नई दिल्‍ली पहुंचे। उनका राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द से भी मिलने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर भी स्‍वीडन नरेश से मुलाकात करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि दोनों देशो के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने की उम्‍मीद है।
स्‍वीडन नरेश गुस्‍ताफ की भारत की यह तीसरी यात्रा है। इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने की संभावना है। भारत और स्‍वीडन के बीच तीन अरब 37 करोड़ डॉलर का द्विपक्षीय व्‍यापार होता है। दोनों देशों के बीच कुल निवेश लगभग दो अरब 50 करोड डॉलर का है। भारत और स्‍वीडन के मैत्री संबंध लोकतांत्रिक मूल्‍यों पर आधारित हैं। समाचार कक्ष से भवतारिणी।  
स्‍वीडन नरेश भारतीय कंपनियों के साथ समझौतों के लिए उच्‍च स्‍तरीय व्‍यापार शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व कर रहे हैं। यह शिष्‍टमंडल दिल्‍ली और मुंबई में भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठकों में हिस्‍सा लेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.