राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलें युवा -जिला कलक्टर 

( 15648 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 19 04:12

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलें युवा -जिला कलक्टर 

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |  जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने कहा कि युवा वर्ग राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलकर उनके सपनो  को साकार करें। उन्होंने कहा कि वैष्णव जन की सेवा के लिए लगाए जाने वाले शिविरों में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने समिति द्वारा आमजन के स्वास्थ्य हित के लिए आयोजित निःशुल्क परामर्श शिविर की सराहना भी की। वे

 महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में रविवार को रेडक्राॅस परिसर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के अवसर पर सम्बोधित कर रही थी।
       कार्यक्रम में गांधी वादक चिंतक धर्मवीर कटेवा ने कहा कि हम सब गांधी जी के सिद्धांतों को जीवन उतारें। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से जन सेवा का बडा कार्य किया जा रहा है, जो गांधी जी की भावना के अनुकूल है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक राजकुमार माथुर ने कहा कि युवा वर्ग गांधी जी के विचार को आत्मसात करें। उन्होंने कहा स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ व्यक्ति देश को नई दिशा देता है। जिले भर में आमजन के लिए इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश काजी कौंसिल संयोजक मौलाना अब्दुल शकूर कादरी ने भी विचार व्यक्त किए। 
     शिविर में डॉ. लक्ष्मण लाल गुर्जर जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अक्षत विजय, स्पाइन सर्जन डॉ. लोकेश शर्मा, शिशु अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभित गुप्ता, चर्म रोग एवं हेयर प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अशोक मित्तल ने परामर्श दिया। इस अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक पंडित दीपक शर्मा, रेडक्रास सचिव अशोक विजय, एडवोकेट अनिल शर्मा, ओम प्रकाश तंबोली, के.सी.वर्मा, धीरज सिंह, महावीर जैन, दीपक मीणा, शिविर प्रभारी हरीश श्रृंगी, स्काउट गाइड आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.