खेल को खेल की भावना से खेले - डॉ० राठौड

( 13129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 19 07:12

दो दिवसीय सॉफटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेल को खेल की भावना से खेले - डॉ० राठौड

उदयपुर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में दो दिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि राजस्थान सॉफ्टबॉल संयुक्त सचिव करण सिंह चुण्डावत, अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड, अतिथि डॉ. रितु तोमर, डॉ. बी.एस. चौहान, डॉ.एच.सी. रावल, डॉ. पी.एस. नरूका ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। डॉ० राठौड ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और अपने छात्र जीवन में किसी न किसी एक खेल में अवश्य ही भाग लेना चाहिए। आयोजन सचिव डॉ. ऊम सिंह राठौड ने बताया कि पहला मेच शिक्षा संकाय एवं विज्ञान संकाय के बीच हुआ, जिसमें शिक्षा संकाय ने विज्ञान संकाय को १०-० हराया। दूसरा मेच फार्मेसी संकाय एवं कला संकाय के मध्य खेला गया जिसमें फार्मेसी संकाय ९-६ से विजेता रही। फाइनल मेच शिक्षा संकाय एवं फार्मेसी संकाय के मध्य हुआ जिसमें शिक्षा संकाय ६-५ से विजयी रहा। हरि सिंह संयुक्त सचिव - उदयपुर सॉफ्टबॉल, नवरतन सिंह अम्मावर बोर्ड चैयरमेन ने निर्णायक की भूमिका निभाई


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.