गंगा 9 वी बार लखनऊ में करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

( 12148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 19 07:11

गंगा ने जीता गोल्ड, लक्ष्मणसिंह सिल्वर, तारी ओर अनिता ब्रॉन्ज़ मैडल, बाड़मेर ने जीते 4 मैडल

गंगा 9 वी बार लखनऊ में करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

बाड़मेर (तेजाराम हुडडा) |  भरतपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जूनियर ओपन जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के खिलाड़ियो बाद 4 पदक जीते। जुडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि 26 व 27 नवम्बर को भरतपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाड़मेर की गंगा ने 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, लक्ष्मण सिंह ने 73 किलो भार वर्ग में रजत, 44 किलो भार वर्ग में तारी ओर 63 किलो भार वर्ग में अनिता ने कास्य पदक जीता। भरतपुर में दो दिन चली प्रतियोगिता में बाड़मेर ने 4 पदक जीते। बाड़मेर से 10 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया, पदक विजेताओं के अलावा खेमी, शांति, हनुमानराम हुडा, प्रेम सिंह, भीयाराम, प्रवीण सिंह  ने हिस्सा लिया। गंगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 दिसम्बर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता लखनऊ, उत्तरप्रदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पूर्व गंगा 8 बार राष्ट्र स्तर पर भाग ले चुकी है साथ ही गंगा ने राष्ट्र स्तर पर दो पदक  भी प्राप्त किये है। इस वर्ष भी स्कूल गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।  टीम कोच की भूमिका तेजाराम हुड्डा ओर भीयाराम भादू ने निभाई।
बाड़मेर टीम को राजस्थान जूडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, व्याख्याता जगराम चौधरी, सचिव रमेश कुमार सियोल, बीएसएफ कोच सुरेन्दसिंह, दुर्गाराम मायला, भगीरथ सिवल माधव चौधरी, तिलोक फ़ौज़ी, उम्मेद सिंह, देवेंद्र चौधरी, खियाराम कुकणा सीनियर जूडो प्लेयर अनुराधा सिद्ध सहित कोचेज ने बधाई दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.