महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के लीगल लिट्रेसी क्लब ने मनाया संविधान दिवस

( 8475 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 19 11:11

Giriraj Singh

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के लीगल लिट्रेसी क्लब ने मनाया संविधान दिवस

उदयपुर | महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के लीगल लिट्रेसी क्लब के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान, मानव कर्तव्य एवं मानवाधिकार पर स्लोगन प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट पेंटिग प्रतियोगिता, पावर पॉईन्ट प्रजेंटेशन तथा डिक्लेमेशन कॉन्टेस्ट में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

विद्यार्थियों ने संविधान की उद्देशिका प्रार्थना सभा में पढी तथा प्राचार्य संजय दत्ता ने सभी विद्यार्थियों को इसका महत्व विस्तार से समझाया। अनिल पानेरी के निर्देशन में दिगेन भाटिया एव दल ने ‘अधिकार एवं कर्त्तव्य‘ पर लघु नाटिका का मंचन कर खूब तालिया बटोरी। गुल माण्डोत एव दल ने भारतीय संविधान पर ‘नागरिक कर्त्तव्यों‘ पर आधारीत नाटक का मंचन कर स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति दायित्वों का आभास करवाया। दिव्यांशी बडाला कक्षा नवीं द्वारा सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलवाई गई।

कार्यक्रम का संचालन जेनब साबुनवाला एवं संयोजन श्रीमती श्वेता सुखवाल ने किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.