सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का आगाज

( 20006 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 19 11:11

एन.एस.एस. विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक व नेतृत्व क्षमता का विकास करती है - प्रो. सारंगदेवोत 

सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का आगाज

उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा, एसआई गोपाल सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, फारूख ने किया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों से कहा हमें मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए ताकि मानवता की सेवा की जा सके। राष्ट्रीय सेवा योजना देश का एक मात्र एसा संगठन है जो सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करता है। विद्यार्थियों में नेतृत्व और लोकतांत्रिक गुणों को विकास किया जाता है एन.एस.एस. के विद्यार्थी गाव मं जाकर वहां की समस्या ओं को समझने और श्रमदान कर समस्याओं के व्यवहारिक समाधान में योगदान देवे। यह संगठन विद्यार्थियों के लिए महात्मागांधी, स्वामी विवेकानन्द के विचारों से आत्मसात कराता है। स्वागत उद्बोधन एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. एल.आर. पटेल ने दिया डॉ. पारसजैन प्रोफेसर मलय पानेरी, डॉ. युवराजसिंह राठौड़, डॉ. सी.एल.भगोरा, डॉ.नारायण सिंह राव, डॉ.कुसुमलता टेलर, डॉ. एकता हुसैन, डॉ.मोनिका सारंगदेवोत, डॉ. पायल शर्मा, डॉ. प्रीति यादव एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। धन्यवाद डॉ. पंकज रावल ने दिया। सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत शिविर में विद्यार्थियों को अग्निशमन आपदा के समय घायलों को मलबे से सुरक्षित निकालने व बचाव के आपातकालीन तरिके प्राथमिक चिकित्सा को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा छात्रों को रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान व स्वच्छ भारत के लिए प्रेरित किया जायेगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.