*गुरु तेग बहादुर निःशुल्क सर्जरी व सहायता कैम्प*

( 8852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 19 04:11

*गुरु तेग बहादुर निःशुल्क सर्जरी व सहायता कैम्प*

उदयपुर,सिखों के 9 वें धर्मगुरु तेग बहादुर के 344 वें शहीदी दिवस पर रविवार को पूर्व पोलियो ग्रस्त किशोर-किशोरियों का विशेष सर्जरी एवं आदिवासी निर्धन जरूरतमंदो के सेवार्थ उपली वियाल, बड़गांव में सहायता शिविर का आयोजन मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।जिसमें डॉ ओ. डी. माथुर की टीम ने भारत के विभिन्न दूरस्थ प्रान्तों से आये 23 दिव्यांगों के ऑपरेशन किये। सहायता शिविर में  संस्थान सहसंस्थापिका  श्रीमती कमला देवी अग्रवाल ने 200 से अधिक अभावग्रस्तों को भोजन एवं वस्त्रों का वितरण किया।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में संस्थापक पद्मश्री कैलाश 'मानव' ने कहा कि गुरु तेग बहादुर वैचारिक स्वतंत्रता के प्रबल पक्षधर थे। उनका जीवन प्रेम, त्याग और बलिदान की सतत   प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिये अपने प्राणों की  आहूति दी। शिविर में दिलीप सिंह चौहान, प्रकाश, प्रेमबाई,शम्भू नाथ और सुरेश डांगी ने सेवाएं दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.