आज पंचामृत साइक्लोथोन (रैली) का आयोजन

( 8662 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 19 05:11

आज पंचामृत साइक्लोथोन (रैली) का आयोजन

उदयपुर आलोक संस्थान, रोटरी क्लब उदयपुर, आलोक इन्टरेक्ट क्लब, भारत विकास परिषद मेवाड़, विवेकानन्द, पिछोला साइकिल क्लब, फतहसागर साइकलिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय पंचामृत साइक्लोथोन सप्ताह के अन्तर्गत आज आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर-11 एवं आलोक पंचवटी में पंचामृत संदेष पर पोस्टर प्रदर्षनी लगाई गयी जिसका विधिवत षुभारम्भ आलोक संस्थान के निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया। 

इस अवसर पर साइकिल इंग्लिश स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने तथा साइकिलिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मापदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रतीक कुमावत  एकेडमिक काउंसलर, आलोक संस्थान ने प्रदान की।

प्राचार्य षषांक टांक ने बताया कि पंचामृत साईक्लोथोन महाअभियान के प्रणेता डॉ प्रदीप कुमावत के सानिध्य में आज छात्र-छात्राओं ने पंचामृत संदेश, स्वच्छ भारत- सशक्त भारत, पानी बचाओ बिजली बचाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ईंधन बचाओ पेड़ लगाओ, घूमो फिरो साइकिल चलाओ आदि पर पोस्टर बनाये जिसकी प्रदर्षनी आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर-11 व आलोक पंचवटी में लगाई गयी। इस अवसर पर प्राचार्य शशांक टांक, प्राचार्या श्रीमती पुष्पा टांक, उपप्राचार्य नारायण चौबीसा, इन्टरेक्ट क्लब के राजेश भारती, चन्द्रशेखर कुमावत, जयपाल शर्मा, ललित कुमावत, डॉ यज्ञ आमेटा, मनमोहन भटनागर आदि उपस्थित थे।

   आज(24 नवम्बर) होगा पंचामृत साइक्लोथोन (रैली) का आयोजन

डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आज (24 नवम्बर) पंचामृत साइक्लोथोन प्रातः 7ः30 बजे एक साथ तीन स्थानों से पहला गुलाब बाग से दूसरा आलोक स्कूल फतहपुरा से और तीसरा आलोक स्कूल पंचवटी से प्रारंभ होगा।

प्रथम गुलाब बाग से षुरू होकर, कालाजी गोराजी, आरएमवी रोड़, सूरजपोल, झीणी रेत चौक, सिंधी बाजार, बड़ाबाजार, मोती चौह्टा, हाथीपोल होकर चेतक सर्कल पहुँचेगा।

द्वितीय आलोक स्कूल फतहपुरा सर्कल से षुरू होकर, फतहपुरा सर्कल, सुखाडि़या सर्कल,कोर्ट चौराहा, षास्त्री सर्कल, षक्ति नगर, टाउन हॉल, सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार, देहलीगेट, हाथीपोल होकर चेतक सर्कल पहुँचेगा।

तृतीय आलोक स्कूल पंचवटी से षुरू होकर, पंचवटी चौराहा, स्वरूप सागर, राड़ाजीचौराहा, अम्बामाता मंदिर,जाड़ा गणेष जी, चांदपोल, हाथीपोल होकर चेतक सर्कल पहुँचेगा। 

चेतक सर्कल पर त्रिवेणी संगम होगा तथा बाद में फतहसागर जाकर पंचामृत संदेश जन-जन को दिया जायेगा जिसमें स्वच्छ भारत सशक्त भारत, पानी बचाओ बिजली बचाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ईंधन बचाओ पेड़ लगाओ, घूमो फिरो साइकिल चलाओ जैसे पांच संदेशों को भी जनता के बीच में रखा जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.