भारतीय लोक कला मण्डल में हेागी,फोटोग्राफी कार्यशाला आज

( 14372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 19 04:11

भारतीय लोक कला मण्डल में हेागी,फोटोग्राफी कार्यशाला आज

उदयपुर,  भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में आज दिनांक २४.११.२०१९ रविवार को भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं लेकसिटी कैमरा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन होगा ।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि संस्था परिसर में आज अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु सामान्य फोटोग्राफी की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसका उद्धेश्य वर्तमान समय में आई नित-नई टैक्नोलोजी से अनभिज्ञता को दूर कर फोटोग्राफी हेतु आवश्यक जानकारी को प्रदान करना है, क्योंकि इन अभावों के कारण उन्हें फोटोग्राफी के उतने अच्छे परिणाम नहीं मिलते है, जितने कि मिलने चाहिए । इसी उद्धेश्य को ध्यान में रखेते हुए भारतीय लोक कला मण्डल में लेकसिटी कैमरा क्लब के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों हेतु यह कार्यशाला निःशुल्क आयोजित कि जा रही है । जो आज प्रातः ०८.३० से ११ः३० बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें प्रतिभागियों को विशेषज्ञों द्वारा कैमरा एवं मोबाईल से सामान्य फोटोग्राफी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अतः इच्छुक प्रतिभागी इस कार्यशाला में भाग ले सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.