योग सम्मान समारोह में 50 शिक्षकों का हुआ सम्मान

( 14678 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 19 06:11

योग समिक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

योग सम्मान समारोह में 50 शिक्षकों का हुआ सम्मान

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे हुए राजस्‍थान और गुजरात राज्‍य के प्रभारी श्रीमान शौकीनजी धाकड़ के स्वागत समारोह में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प उदयपुर के तत्वावधान में जिला योग प्रचारिका आचार्या अनीता पालीवाल द्वारा स्थापित 70 योग कक्षाओं में से नि:शुल्क और नियमित योग सेवा देने वाले 50 योग शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं स्वाध्याय की प्रेरणा देने के लिए श्रीमद्भागवत गीता भी भेंट की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान पुलिस के सी. आई श्री रतन सिंह राजपुरोहित थे। समारोह के ठीक बाद राज्‍य निरीक्षक श्री शोकिन धाकड़ जी ने सभी प्रमुख योग विस्‍तारकों के साथ योग समिक्षा बैठक की जिसमें उदयपुर में 100 नियमित योग कक्षाओं की स्‍थापना के लक्ष्‍य को लेकर प्रकल्‍प के प्रभारीयों को क्षेत्रवार दायित्‍व प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले योग शिक्षकों में मुख्य रूप से डॉ राकेश दशोरा, श्री मदन जी सिंघवी, राधेश्याम जी शर्मा, नरेश चंद्र पालीवाल ,अशोक जी कनेरिया ,डॉ प्रीति सुमेरिया, श्री श्याम मठपाल प्रकाश जी कनेरिया ,देवी सिंह जी चौहान, सुरेश जी पालीवाल, यशवंत जी सोमानी, श्रीमती पुष्पा सोमानी, रमेश जी पटेल, गोपालजी सुथार ,सुरेश जी सुथार, उर्मिला जी, राजकुमारी जी, मरुधर कंवर, भागीरथी कार्की, पुष्पा कलाल, सपना वैष्णव, कन्हैया लाल जी, मंजू पंड्या, विनोद रेगर, सोनिका चतुर्वेदी, लीला चौधरी, पुष्पा जी सिंधी, मोहन सिंह जी शक्तावत, लक्ष्मी प्रजापत, रिया जी, हिना प्रजापत, डॉ निधि सेठ, विजय बहादुर जी यादव, कुमुद पुरोहित, रजत औदिच्य, मुरलीधर जी ,विजय सिंह जी, भरत मेनारिया, मधु मेनारिया गौरव जोशी, पुष्पाजी पंवार, उमा जी विजयवर्गी ,देवाराम जी राजपुरोहित, प्रीतम सिंह चुंडावत, गिरिराज जी पालीवाल। राज्य योग निरीक्षक शौकीन जी धाकड़ ने 7 दिन उदयपुर प्रवास के दौरान सभी नियमित योग कक्षाओं का अवलोकन एवं मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पतन्जलि परिवार के सभी पदाधिकारीयों ने सक्रीय सेवायें दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.