क्षेत्र के रेल्वे के लिए दोहरीकरण व किसानों के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र की आवश्यकता- जोशी

( 2247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 19 05:11

cp joshi

क्षेत्र के रेल्वे के लिए दोहरीकरण व किसानों के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र की आवश्यकता- जोशी

चित्तौड़गढ़ |  चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेल्वे के विकास के लिये रेल लाइनों के दोहरीकरण तथा किसानां के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र की अत्यन्त आवश्यकता है।
सांसद सी.पी.जोशी ने शुक्रवार को लोकसभा में सबमिशन के तहत चर्चा में भाग लेते हुये क्षेत्र के विकास की मांग रखते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ एक कृषि प्रधान जिला हैं, यहां पर उन्नत एवं तकनीकी कृषि को प्रोत्साहन देने के लिये एक और कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की आवश्यकता है।
इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र में रतलाम-चित्तौडगढ़ के दोहरीकरण की स्वीकृति के पश्चात अब अजमेर-चित्तौड़गढ़ व कोटा-चित्तौडगढ रेल मार्ग के दोहरीकरण की अत्यन्त आवश्यकता है ताकि मालगाड़ी एवं यात्री गाड़ियों की संख्या क्षेत्र में बढ़ सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.