सी.पी.एस. जूनियर में ’ग्रांड पेरेंट्स डे‘

( 9338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 19 05:11

सी.पी.एस. जूनियर में ’ग्रांड पेरेंट्स डे‘

न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में शनिवार को सीपीएस जूनियर की ओर से  ग्रांड पेरेन्ट्स डे का आयोजन किया गया। प्री-नर्सरी, नर्सरी व एल.के.जी. कक्षाओं के बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी को कार्यक्रम में आमंत्रिात किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्राणायाम व मंत्रा उच्चारण की प्रस्तुति भी शानदार रही। सत्रापर्यंत होने वाले सूर्यनमस्कार को भी बच्चों ने दादा-दादी व नाना-नानी के सामने प्रस्तुत किया।

कुर्सी रेस व वन मिनट गेम्स में अतिथियों ने भरपूर आनंद उठाया। फोटो स्टूडियो में बच्चों के साथ उनके दादा-दादी व नाना-नानी के यादगार फोटो लेकर तत्काल दिए गए।

निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में संयुक्त परिवार का महत्व, बच्चों की बेहतर परवरिश व परिवार में संस्कारी वातावरण पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका-श्रीमती अलका शर्मा, सहनिदेशक-श्रीमान् विक्रमजीत सिंह, प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड, उप प्राचार्या-श्रीमती धीरा सामर, प्रधानाध्यापिका-श्रीमती कृष्णा शक्तावत एवं प्रशासक-श्री सुनिल बाबेल भी सम्मिलित हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.