अमरीका ने पाकिस्‍तान को आगाह किया

( 11598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 19 08:11

अमरीका ने पाकिस्‍तान को आगाह किया

अमरीका ने पाकिस्‍तान को आगाह किया है कि अगर चीन अपना विशाल बुनियादी ढांचा बढ़ाने का प्रयास जारी रखता है तो उसे दीर्घावधि में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा और चीन-पाकिस्‍तान आर्थिक गलियारे से उसे कोई लाभ नहीं होगा। दक्षिण एशिया से सम्‍बद्ध अमरीका की शीर्ष राजनयिक एलिस वेल्‍स ने कहा कि दोनों देशों ने स्थिति में बड़े बदलाव की उम्‍मीद में आर्थिक गलियारे की शुरुआत की थी लेकिन इससे केवल चीन को लाभ होगा।
उन्‍होंने कहा कि अमरीका ने इससे बेहतर मॉडल की पेशकश की थी। सुश्री वेल्‍स वुडरो विल्‍सन इंटरनेशनल सेन्‍टर फॉर स्‍कॉलर्स को सम्‍बोधित कर रही थी। एलिस वेल्‍स ने कहा कि यह स्‍पष्‍ट करने की जरुरत है कि चीन-पाकिस्‍तान आर्थिक गलियारा छूट रहित ऋणों से संचालित है और चीनी कंपनियां इसके लिए श्रम और सामग्री की आपूर्ति कर रही हैं।
 उन्‍होंने कहा कि इस गलियारे से भविष्‍य में पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। विशेषकर अगले चार से छह वर्षों में पुनर्भुगतान सम्‍भव नहीं होगा और बकाया बढ़ता जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.