नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में एम.एम.पी.एस. की तीन टीमें करेंगी राज्य स्तर पर प्रदर्शन

( 7959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 19 04:11

वरिष्ठ वर्ग में बाल वैज्ञानिक निलांश शुक्ला का शोध कार्य जिले में प्रथम

नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में एम.एम.पी.एस. की तीन टीमें करेंगी राज्य स्तर पर प्रदर्शन

उदयपुर (Giriraj Singh) |  विज्ञान, तकनीकी एवं संचार राष्ट्रीय परिषद, भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम एवं विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, उदयपुर में इस सप्ताह २७वीं जिला स्तरीय नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग की ७० टीमों ने भाग लिया जिसमें महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने डॉ. राखी त्रिवेदी के निर्देशन में टीम लीडर सौम्या कंठालिया ने ‘‘उदयपुर के दो क्षेत्रों में सुखे सेल के दुष्प्रभाव‘‘ एवं डॉ. मधुबाला पुरोहित के निर्देशन में टीम लीडर निलांश शुक्ला ने ‘उदयपुर में प्रकाश प्रदूषण‘, टीम लीडर जतिन अरोडा ने ‘‘मच्छरों को दूर भगाने के घरेलू तरीकें‘‘, पर शोध कार्य प्रस्तुत किये। महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल की उपरोक्त तीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनकी महती उपयोगिता को देखते हुए राज्य स्तर पर प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया है।

उदयपुर संभाग से वरिष्ठ वर्ग में कुल छः टीमें अपना शोध कार्य राज्य स्तरीय नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में प्रस्तुत करेगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.