भारत के लिए तेल में उतार-चढ़ाव खतरा

( 11854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 19 10:11

भारत के लिए तेल में उतार-चढ़ाव खतरा

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाई वी रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि चीन, ईरान और पश्चिम एशिया के इर्द-गिर्द होने वाली गतिविधियों से कच्चे तेल की कीमत और पूंजी प्रवाह में भारी उतार-चढ़ाव का खतरा है। भारत के लिए ये दोनों ही बातें खतरनाक हैं।अध्ययन संस्थान इंस्टीट्यूट फार एडवांस्ड स्टडीज इन कांप्लेक्स च्वाइसेस द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में रेड्डी ने कहा कि दुनिया अब नए तरह से दो ध्रुवीय हो गई है। अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई होने के बावजूद अलग-अलग ध्रुवों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया-ईरान या चीन-अमेरिका के बीच तनाव से कम से कम अल्पकाल में दो प्रकार के वित्तीय जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं। इसके दो पहलू हो सकते हैं। पहला, तेल की कीमतों का झटका लग सकता है और दूसरा पहलू पूंजी प्रवाह का है। इन सबसे जो देश सर्वाधिक प्रभावित होगा, वह भारत है।रेड्डी ने कहा, ‘‘हम पूंजी खाते के झटके की दृष्टि से हमारी स्थिति ज्यादा दुर्बल है।’ उन्होंने कहा कि तीन आर्थिक चुनौतियां हैं। जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या स्वरूप में भिन्नता और प्रौद्योगिकी। ये समस्याएं नियंतण्र हैं और सहयोग तथा समन्वित प्रयास के जरिये ही इसका समाधान किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.