सोना-चांदी चढ़े

( 6092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 19 09:11

सोना-चांदी चढ़े

नियंतण्र बाजारों के संकेत से स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 328 रपए बढ़कर 39,028 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु का दाम 38,700 रपए प्रति दस ग्राम रहा था।एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 328 रपए बढ़ गया। नियंतण्र बाजारों की तेजी से इसमें मजबूती रही।’ सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी 748 रपए प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई। चांदी मंगलवार को 748 रपए बढ़कर 45,873 रपए किलो हो गई। इससे पिछले दिन यह 45,125 रपए किलो पर बंद हुई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली नरम रहकर 1470 डालर प्रति औंस और चांदी मजबूती के साथ 17.10 डालर प्रति औंस पर बोली गई। पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका- चीन के बीच व्यापार समझौते की समाचारों से नियंतण्र बाजारों में उतार-चढ़ाव बना रहा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.