फलस्तीन में पश्चिमी तट पर बस्तियां बनाने के लिए इस्राइल के अधिकार का समर्थन किया अमरीका ने

( 9871 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 19 07:11

फलस्तीन में पश्चिमी तट पर बस्तियां बनाने के लिए इस्राइल के अधिकार का समर्थन किया अमरीका ने

अमरीका ने चार दशकों के अपने रूख में बदलाव लाते हुए फलस्तीन  में पश्चिमी तट पर बस्तियां बनाने के इस्राइल के अधिकार का समर्थन किया है। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कल घोषणा की कि अमरीका अब यह नहीं मानता कि फलस्तीनी क्षेत्र में इस्राइल की बस्तियां अवैध है और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार नहीं है। उन्होंने कहा कि रिहाइशी बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के विरूद्ध कहना ठीक नहीं है और यह रूख शांति स्थापित करने की दिशा में कोई मदद नहीं करता ।
अमरीका ने इस्राइल के खिलाफ किसी मु्द्दे को सुरक्षा परिषद में आमतौर पर वीटो किया है लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक प्रस्ताव पारित कर फलस्तीनी क्षेत्र में इस्राइली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था।
इस्राइल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस्राइली बस्तियों को अवैध न घोषित करने का अमरीका का बयान ऐतिहासिक भूल में सुधार है । लेकिन फलस्तीन प्रशासन  ने अमरीकी नीति में बदलाव की निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.