स्वायत्त शासन मंत्री की जनसुनवाई में उमडा जनसैलाब

( 9729 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 19 06:11

पात्रता के अनुसार योजनाओं के लाभ समय पर दिलाये जायेंगे-स्वायत्त शासन मंत्री

स्वायत्त शासन मंत्री की जनसुनवाई में उमडा जनसैलाब

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)  |    स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की जनसुनवाई में सोमवार को जनसमुह उमड पड़ा। बडी संख्या में आये नागरिकों की समस्याओं को एक-एक कर सुनते हुए उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिये कि समयबद्ध समस्या का निराकरण किया जावे। 
स्वायत्त शासन मंत्री के सिविल लाइंस स्थित निज निवास आयोजित जनसुनवाई में 3 घण्टे से अधिक समय तक आमानागरिकों के परिवार लिए गए जिसमें 200 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। परिवादियों से व्यक्तिशः रूबरू होते हुए उन्होंने प्रत्येक परिवेदना के बारे में पूरी जानकारी ली तथा पात्रता पूरी करने वाले नागरिको को सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए समबन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। फूटकर ठेलासंघ द्वारा वेंडर जोन स्थापित करने की मांग पर उन्होंने शहर में स्थान चिन्हित करवाने तथा अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाकर निगम द्वारा स्थापित वेंडर जोन में ही ठेला लगवाने की बात कही। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों को उन्होंने आश्वस्त किया कि चम्बल में जल की अधिक आवक से क्षतिग्रस्त हुए आवासों के सर्वे में यदि कोई आवास छूट गया है तो उन्हे शामिल कर लिया जायेगा। उन्होंने प्रस्तावित चम्बल रिवर फ्रंट के क्षेत्र में आने वाले आवसों को पुर्नवास योजना का लाभ दिलाने एवं स्वेच्छा से योजना का लाभ लेने का आव्हान किया। 
जनसुनवाई में विभिन्न समाजों एवं संगठनों द्वारा रियायती दर पर भूमि आवंटन करवाने, अतिक्रमण हटवाने, अवैध सरस डेयरी बूथ हटवाने, आवासीय क्षेत्रों के पट्टे जारी जैसी प्रकरणों में उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध निर्माण को छोड़ा नहीं जायेगा। पात्र लोगों को शीघ्र योजनाओं का लाभ मिलें इसके लिए अधिकारियों को पाबंद किया जायेगा। नाली निर्माण, सड़क निर्माण एवं सामाजिक सुरक्षा की पेंशन के प्रकरणों में उन्होंने संबंधित विभाग को पात्रता के अनुसार शीघ्र कार्यवाही कर परिवादी को लाभान्वित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। सिख समाज द्वारा भीमगंज मण्डी गुरूद्वारे के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण गुरू नानक देव के नाम से किये जाने का ज्ञापन दिया। जिसमें स्वायत्त शासन मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के ध्यान में लाया जाकर इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। हम लोग संस्था के प्रनिधियों द्वारा कोटा में स्लोटर हाउस खोलने एवं नहरों में कचरा डालने वालों को पाबंद कराने का ज्ञापन दिया जिसे नगर निगम प्रस्ताव बनवाने कचरा डालने वालों को पाबंद करने की बात कही। 
दिव्यांगों के पास पहुंचे
जनसुनवाई में आये दिव्यांग जनों के पास स्वायत्त शासन मंत्री खुद चलकर पहुंचे तथा उनकी पीड़ा को संवेदनशीलता के साथ सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। अब्दुल हमीद को ट्राई साइकल दिलाने के लिए उन्होंने समाज कल्याण के विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया। वही दिव्यांग पैरा टीचर की समस्या के निराकरण समयबद्ध करवाने की बात कही।
ये आये प्रकरण
जनसुनवाई में काफी संख्या में राजकीय सेवारत नागरिकों द्वारा स्थानांतरण एवं पोस्टिंग के संबंध में आवेदन दिए। अनेक नागरिकों द्वारा शादी-समारोह का आमंत्रण देते हुए उपस्थित होने का अनुरोध किया तो उन्होंने मौके पर ही बधाई देते हुए सहज आमंत्रण स्वीकार किया। मदानी हुसैनिया मदरसा समिति द्वारा मदरसे में छत डलवाने, जीनगर समाज द्वारा भूमि आवंटन करवाने, फुटकर ठेला संघ द्वारा वेण्डरजोन स्थापित करने, हमलोग संस्था द्वारा स्लोटर हाउस बनाने, सिटी बसों का संचालन करने, संविदा कार्मिक संघ द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार न्यूनतम वेतन दिलाने, आम आदमी पार्टी द्वारा शहर में अवैध डेयरी बूथ हटवाकर आवंटन मंे महिलाओं को प्राथमिकता देने, मेघवाल समाज द्वारा छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करवाने, सेन समाज द्वारा भूमि से अतिक्रमण हटवाने संबंधी ज्ञापन दिये गये। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.