समाराेह पूर्वक मनाई  गई पंडित जवाहरलाल नेहरु की 129 वीं जयन्ती

( 20114 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 19 14:11

समाराेह पूर्वक मनाई  गई पंडित जवाहरलाल नेहरु की 129 वीं जयन्ती

14 नवम्बर बाल दिवस,देश के महान स्वतन्त्रता सैनानी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु की 129 वीं जयन्ती विधायक डाँ दयाराम परमार के निर्देशानुसार ब्लाक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के पदाधिकारियां,अग्रिम संगठनाें के अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं ने ब्लाक काँग्रेस कार्यालय में समाराेह पूर्वक मनाई  गई ।
   समाराेह के मुख्य अतिथि फैजमाेहम्मद मकरानी थे ।अध्यक्षता वीरेन्द्रसिंह गरासिया,विशिष्ठ अतिथि देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी,सचिव  गजेन्द्र काेठारी, नगर सचिव शिवनारायण मेहता,लक्ष्मण डामाेर थे । 
   समाराेह काे सम्बाेधित करते हुए अतिथियाे ने कहा की आज जिस भारत काे हम देख रहे तथा जानते है,उसे बनाने में स्वतन्त्रता से पहले और उसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु के याेगदान काे भुलाया नही जा सकता ।देश में पिछले कुछ वर्षां से उस याेगदान काे कम और छाेटा कर दिखाने की काेशिशें की जा रही है ।उन्हाेने कहा कि इतिहास की सबसे बडी सीख रही है कि  उसे कभी भी मिटाया नहीं जा सकता है । इसकाे जिंदा रखना ही नेहरु जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हाेगी ।
      इससे पूर्व अतिथियाें,पदाधिकारियाे,कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर फूल माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । समाराेह काे उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगाेरा,वीरेन्द्रसिंह गरासिया ने भी सम्बाेधित किया ।
     समाराेह में ब्लाक काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,बंशीलाल मीणा,रतन लिम्बात,धर्मिचन्द पाण्डाेर,नगर अध्यक्ष कृष्णलाल रावल,रहीम भाई,काँग्रेस पंचायत इकाई अध्यक्ष थावरचन्द डामाेर,नानसिंह गरासिया,बंशीलाल पारगी,आलम खां उपसि्थत थे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.