सरदार वल्लभ भाईपटेल का योगदान पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता

( 16072 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 19 11:11

सरदार वल्लभ भाईपटेल का योगदान पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता

उदयपुर | जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टूबी विश्वविद्यालय)के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सी.टी.ई. डबोक में सांस्कृतिक,साहित्यिक एवं खेलकूद सप्ताह का समापन सोमवार काहुआ।अंतिम दिन पोस्टर एवंनिबंध प्रतियोगिता येंआयोजित की गई।पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘गांधीजी की १५० वींजयंति के विविध आयाम‘ एवंनिबंध प्रतियोगिता का विषय ‘राष्ट्रीय एकता की स्थापना मेंसरदार वल्लभ भाईपटेल का योगदान‘रहा।महाविद्यालय की प्राचार्यप्रो. शशि चित्तौडा ने बतायाकिदिनांक १९ नवंबरको वार्षिक उत्सव नवरंग-२०१९ काआयोजनमहाविद्यालय परिसरमेंआयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस चांसलर कर्नलप्रो. शिवसिंहसारंगदेवोत तथा मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ(डीम्ड टूबी विश्वविद्यालय) के कुलाधिपति एवंकुलप्रमुख श्री भंवरलाल गुर्जरहोंगे।इस अवसर पर वर्ष पर्यंत सह शैक्षिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शनकरने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक वितरित किए जाएंगे।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.