क्षत्रिय विकास संस्थान का स्नेह मिलन व वरिष्ठजन का हुआ सम्मान समारोह

( 9915 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 19 11:11

क्षत्रिय विकास संस्थान का स्नेह मिलन व वरिष्ठजन का हुआ सम्मान समारोह

उदयपुर  / क्षत्रिय विकास  संस्थान सेक्टर 14 का स्नेह मिलन वरिष्ठजन सम्मान समारोह संस्थान भवन में सोमवार को हुआ। सचिव महेन्द्रनाथ सिंह चौहान ने बताया की अध्यक्षता डॉ. केसर सिंह सारंगदेवोत ने की। विशिष्ट अतिथि पदम सिंह पांखड, राम सिंह सोलंकी थे। सांस्कृतिक मंत्री हिम्मत सिंह ने बताया की कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, कन्या भू्रण हत्या, अशिक्षा, दहेज प्रथा, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की थीम पर नाट्य प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया। नाटक में बताया गया कि किस तरह बेटिया देश का नाम रोशन कर रही है। प्रतिभागियों ने देश भक्ति, राजस्थानी, पंजाबी और फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुतिया दी। अतिथियेां ने स्वच्छ भारत एवं स्मार्ट सिटी में साझा सहयोग का भी संकल्प दिलवाया। संस्थान के सचिव महेन्द्रनाथ सिंह चौहान ने बताया समारोह में मेहन्दी, रंगोली, विचित्र वेश भूंषा, परम्परागत वेश-भूषा, खेलकूद प्रतियोगिता निबन्ध कविता पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
वरिष्ठजन, का हुआ सम्मान:- सह सचिव चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि समारोह में अतिथियों द्वारा 20 वरिष्ठजन, को प्रतीक चिहृन व सम्मान पत्र से नवाजा गया। महिलाओं और बच्चों द्वारा  खो-खो, चेयररेस, सीतोलिया आदि गेम्स खेले गये। विजताओं को पुरस्कृत किया गया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.