अरविंद बोबड़े भारत के 47वें मुख्य न्‍यायाधीश बने

( 7211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 19 10:11

अरविंद बोबड़े भारत के 47वें मुख्य न्‍यायाधीश बने

न्‍यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े ने आज भारत के 47वें मुख्य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई के रविवार को सेवानिवृत्‍त हो जाने के बाद श्री बोबड़े भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश बने हैं।
उपराष्‍ट्रपति एम0 वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी तथा अन्‍य गण्‍यमान्‍य लोग इस अवसर पर मौजूद थे।
न्‍यायमूर्ति बोबड़े का कार्यकाल 23 अप्रैल, 2021 को समाप्‍त होगा। न्यायमूर्ति बोबडे को बारह अप्रैल, 2013 में उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया गया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.