भारतीय मुर्ति कला पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आगाज आज

( 19433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 19 09:11

भारतीय मुर्ति कला पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आगाज आज

उदयपुर   / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय डिम्ड टू विश्वविद्यालय के साहित्य संस्थान, भारतीय पुरातत्व सवेक्षण जोधपुर, मोहन लाल सुखाडिया विवि के इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विरासत सप्ताह (19 से 25 नवम्बर) के अन्तर्गत भारतीय मुर्ति कला पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर 02 बजे साहित्य संस्थान के सभागार में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संग्राहलय नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. बीआर मणी, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेगे जबकि विशिष्ट अतिथि एमएलएसयू के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा, भारतीय पुरातत्व सवेक्षण जोधपुर अधीक्षक प्रो. वीएस बाडीगर होगे। यह जानकारी निदेशक प्रो. जीवन सिंह खरकवाल ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.