ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग

( 5069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 19 09:11

देर रात तक ठाकुरजी के भजनों में झुमें श्रद्धालु

ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग

उदयपुर । श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं श्री परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर व औदिच्य समाज ट्रस्ट की ओर से पाणुन्द स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर ठाकुर जी मदिंर पर र

विवार को भव्य सातवां अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थापक हीरालाल गोकलावत व अध्यक्ष नारायण हिरावत ने संयुक्त रूप से बताया कि शाम को ठाकुर जी को विशेष श्रृंगार करा कर छप्पन प्रकार के व्यंजनों के भोग की झांकी धराई गई। वहीं पुरे गांव का महाभण्डारा का आयोजन किया गया। उसके बाद रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक कृष्ण भजनों में मग्न रहें। आयोजन में पुरूष स्वेत वस्त्र में तथा महिलाएं लाल चुंदड में अपनी अलग ही वेशभूषा में चार चंाद लगा रही थी। इस दौरान परम संरक्षक  लक्ष्मीलाल डूंगावत, प्रेमशंकर गुन्दावत, तुलसीराम डूंगावत, छगनलाल डूंगावत, शंकरलाल जीवावत, संरक्षक प्रकाश हिरावत, दिनेश जीवावत, कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला, धमेन्द्र गुन्दावत, जितेन्द्र गुन्दावत, भूपेश डूंगावत, करण हिरावत, हितेश उथरदा सहित सैकडों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.