मीठी मनुहार से अभिभूत हुए पावणे 

( 18906 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 19 04:11

मीठी मनुहार से अभिभूत हुए पावणे 

 बूंदी उत्सव के दूसरे दिवस यहां सुखमहल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी-विदेशी पावणों की देशी व्यंजनों से मीठी मनुहार की गई। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेहमानों की खातिरदारी करते हुए उन्हें हाडौती के पसंदीदा पारम्परिक व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया। 
कार्यक्रम में पावणों को साफे बांध गए। तिलक किया। पर्यटकों को रोली अक्षत का टीका किया और रक्षा सूत्र बांधे। जेसीआई की ओर से अध्यक्ष डॉ. अनुकृति विजय एवं सहयोगी सदस्यों के साथ विदेशी सैलानियों का स्वागत किया गया। उन्हें रोली का टीका लगाकर मुंह मीठा कराया गया तथा भेट भी दी गई। विदेशी महिलाओं को चूड़ियां पहनाई गई और मेहंदी से हाथ सजाए गए, जिससे वे फूली न समाई।
विदेशी मेहमान इस मान मनुहार से इतने अभिभूत हुए कि वे तेज मसालेदार खाने के आदी ना होने पर भी बड़े चाव से आनंद के साथ इसे खाते रहे और वेरी गुड, वंडरफुल सो नाइस, लवली जैसे उद्गारांे के साथ इस आयोजन को सराहते रहे। 
इन्होंने किया पारंपरिक सत्कार
जेसीआई ऊर्जा की ख्याति भंडारी, प्रीति दौलतानी, श्वेता, रुचि, नंदिनी विजय, कंचन, डॉ. मंजू, अर्चना एवं अन्य ने विदेशी मेहमानों का रोली आदि से स्वागत सत्कारकिया
इस अवसर पर लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी और अन्य नृत्य गीतों से समा बांधा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) एयू खान, सीईओ मुरलीधर प्रतिहार एसडीएम कमल कुमार मीणा सहित पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, इंटेक संयोजक विजयराज सिंह, डाॅ. कुलजीत कौर,राजकुमार दाधीच, नितेश शर्मा, पुरुषोत्तम पारीक, अशोक शर्मा, केसी वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.