हाडौती को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के प्रयास होंगे-श्री बिरला

( 14120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 19 06:11

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

हाडौती को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के प्रयास होंगे-श्री बिरला

बूंदी । बूंदी उत्सव, 2019 के तहत खेल संकुल में आयोजित 9 दिवसीय बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने शुभारंभ किया। श्री बिरला ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने बूंदीवासियों को बूंदी उत्सव की बधाई दी।
श्री बिरला ने उद्योग मेले में विभिन्न क्षेत्रों के लगाए गए स्टाॅलों पर प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने मेले में लगाई गई अमृता हाट में स्वयं सहायता समूह के उत्पाद देखे और महिलाओं से बातचीत की। इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि बूंदी सहित हाडौती क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास बढावा देकर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि बूंदी पर्यटन का केन्द्र है। सालों से देशी विदेशी पर्यटकों को आगमन है। यहां के महल बावडियां, ताला, नदियां अपने आप में पुरातत्व है। बूंदी पर्यटक सर्किट के रूप में देशी विदेशी सैलानियों को आकर्षित कर सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां की विरासत अद्भुत है। देशी विदेशी पर्यटक आते हैं। कोशिश होगी कि पर्यटक और आएं। हाडौती पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित हो। 
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जन सुनवाई भी की।  
इस अवसर पर बंूदी विधायक अशोक डोगरा, केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, जिला कलक्टर रुक्मणि रियार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा, पर्यटन विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर, रोटरी अध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता, महेश पाटौदी, अशोक शर्मा, के.सी. वर्मा आदि मौजूद रहे। 
उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में विभिन्न स्थानों से व्यापारी एवं अमृता हाट में स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद लेकर आए हैं। जिनमें गर्म ऊनी वस्त्र, लेडीज कुर्ते, ब्लाउज, लहंगा, स्कर्ट, बच्चों के कपड़े, चादर, सजावटी सामान, जूतियां, अचार, पापड़, फर्नीचर और दैनिक उपयोग के विभिन्न सामानों की दुकानें सजाई गई। 
मेले में रोटरी क्लब की ओर से निःशुल्क डिस्पोजेबल थैलों का वितरण किया जा रहा है। पेयजल काउंटर भी लगाया गया है जिसमें स्टील के गिलास से पानी पीने की सुविधा रखी गई है। 
उद्योग मेला परिसर में सजा शिल्पग्राम
बूंदी उत्सव के तहत आयोजित उद्योग मेला परिसर में ही शिल्पग्राम सजाया गया है। इसमें आमजन को ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक देखने को मिल रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.