महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय दत्ता को लातविया गणराज्य दूतावास से आमन्त्रण

( 12785 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 19 05:11

Giriraj Singh

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय दत्ता को  लातविया गणराज्य दूतावास से आमन्त्रण

उदयपुर ।  अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्ञान, कुटनीति, कौशल एवं महत्वपुर्ण वैश्वीक मुद्दों से विद्यार्थियों को जागरूक करने एवं विश्व सदभाव में उनके विचारों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से  लातविया गणराज्य द्वारा हाल ही में सम्पुर्ण भारत में प्रथम बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता ने कार्यक्रम की गुणात्मकता के स्तर एवं विद्यार्थी वर्ग को होनेवाले लाभ एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादक परीणामों की अपेक्षा की पूर्व गणना कर विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित किया जिससे विद्यालय को अति उत्साहित करनेवाले परिणाम प्राप्त हुए।

प्राचार्य के इस अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता हेतु किये गए वृहद प्रयासों एवं उच्च गुणवत्ता के विचारों से प्रभावित होकर लातविया गणराज्य के भारत में दूत ‘एच.ई. श्री आरटिस बरतुलीस‘ ने सम्मान पत्र प्रेषित किया है तथा उक्त कार्यक्रम के मूल्यांकन के पश्चात् भारत के दस श्रेष्ठ प्राचार्यों में श्री संजय दत्ता को नामित करते हुए उनके सम्मान में लातविया दुतावास में आगामी दिसम्बर १०, २०१९ को होने वाले भव्य सम्मान समारोह हेतु आमन्त्रित किया है। 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.