एडीजे ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

( 6436 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 19 05:11

एडीजे ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

अरनोद | अतिरिक्त जिला न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने अरनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण गुरूवार साम 6 बजे किया । निरीक्षण के दौरान एडीजे वैष्णव ने दवाइयों की एक्सपायरी डेट जांच की तथा सामान्य व महिला वार्ड में मरीजों से वार्तालाप की । चिकित्सालय के लेबर रूम की भी गहनता से जांच की । महिला तथा सामान्य वार्ड में वार्ड बॉय को फर्श साफ रखने व टोईलेट मे साफ सफाई टुटे किवाड़ सही व लाईट व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उपस्थित कर्मचारियों के विवरण की जांच की । चिकित्सकों ने अरनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की राजस्थान में अच्छी स्थिति के बारे में अवगत कराया ।अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वैष्णव ने महिला स्टाफ की कमी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस बारे में अवगत कराने की बात कही । निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं समुचित पाए जाने पर चिकित्सा स्टाफ की प्रशंसा की तथा निरंतर पूरी स्वच्छता के साथ व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं देने को कहा । एडीजे वैष्णव के साथ कार्यवाहक उपखंड अधिकारी मनोहर लाल कुमावत, मानवाधिकार राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार मोदी भी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.