देर रात फिर नेत्रदान से हुई अँधेरी दुनिया रौशन

( 5565 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 19 10:11

देर रात कोटा से नेत्रदान लेने आयी टीम

देर रात फिर नेत्रदान से हुई अँधेरी दुनिया रौशन
सदर बाजार,बूँदी में कल देर रात 70 वर्षीया मुन्नी देवी सोमानी जी का निधन हो गया । ईश्वर में परम आस्था रखने वाली,मृदुल भाषी,सेवा भावी मुन्नी जी के देवलोक गामी होने के बाद परिवार के सभी लोग शोक में डूब गए ।  परिवार में इनके पति प्रेम चंद जी के देहांत के बाद बच्चों,बहुओं और नाती-पोतों को सिर्फ इन्हीं का साथ था । अचानक इस घटना से सब स्तब्ध हो गये । आये दिन बूँदी में नेत्रदान की खबरों को पढ़ते पढ़ते इनकी बड़ी बहु संतोष जी के मन में विचार आया कि,यदि इस उम्र में माता जी के नेत्रदान कराकर उनको किसी की आँखों में रौशन किया जा सके । उन्होंने अपने मन की यह इच्छा अपने देवर प्रदीप जी से कही की,शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम को संपर्क करने को कहा । उसके बाद प्रदीप जी ने संस्था से जुड़े इदरिस बोहरा जी को नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया । प्रदीप जी को पार्थिव शव की आँखो को बंद कर उन पर गीली पट्टी,पंखा बंद करने की जरूरी निर्देश देने के बाद कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम रवाना हो गई, रात करीब 11 बज़े मुन्नी देवी जी के नेत्रदान की प्रकिया सम्पन्न हुई । परिवार के लोगों को एक खुशी थी कि हम माताजी को इस लोक से जाने के लिये तो नहीं रोक सके,पर हमको इस बात से गर्व है कि,कम से कम अंतिम समय में तो उनकी आँखों से किसी की दुनिया रौशन होगी । इस दौरान घर के सभी रिश्तेदार और उनके तीनो बेटे महेश,राजकुमार,सुरेश,व बेटियों लीला,मंजू,अंजू वहाँ मौजूद थे, उन्होंने अपने सामने नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया देखी । 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.