बड़गांव में हुई रंगारंग सांस्कृतिक संध्या

( 9167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 19 10:11

बड़गांव में हुई रंगारंग सांस्कृतिक संध्या

उदयपुर / राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत गुरुवार रात्रि में बड़गांव के चारभुजा मंदिर प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।
पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक गौरव चतुर्वेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी तथा पंचायत समिति के विकास अधिकारी केदार वैष्णव की मौजूदगी में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में मुक्ता काशी रंगमंच पर आकर्षक गीत-नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में लोक कला मंडल उदयपुर के सिद्धहस्त कलाकारों के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए देर रात तक ग्रामीण जमे रहे। कार्यक्रम में अतिथियो ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्राओं व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित  विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही लोक कलाकारों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच कैलाश शर्मा, समाजसेवी पन्नालाल षर्मा राउमावि विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा आमेटा, पंचायत प्रसार अधिकारी राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ख्यालीलाल जोशी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.