एएसपी ने किया सम्मानित

( 7014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 19 10:11

एएसपी ने किया सम्मानित

 

उदयपुर। मुस्कान फाउंडेशन के दीवाली खुशियों वाली 2019 की अद्वितीय सफलता के बाद फाउंडेशन की और से अभियान में विशिष्ट योगदान देने वाले सहभागियों को गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुस्कान के संस्थापक दीपक जोशी की जानकारी के अनुसार दीवाली खुशियों वाली के अंतर्गत 10 हजार दीपक उदयपुर शहर में नि:शुल्क वितरित किए गए थे। अभियान का मोटिव मिट्टी के दिये जलाने, कुम्हारों, हुनरमंदों व ज़रूरतमंदों को खुशी देना है। यह अभियान जयपुर से चालू हुआ था जिसमें जयपुर एवं आसपास 3 लाख मिट्टी के दिए वितरित किए गए थे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति शर्मा ने कहा कि मुस्कान द्वारा लोगों के चेहरे पे मुस्कान लाने के वाकई अच्छे प्रयास किए जा रहे है। दीवाली खुशियों वाली अभियान 2019 के कार्यक्रम संयोजक गौरव पाटीदार ने कहा कि अभियान से इको फ्रेंडली दीवाली का संदेश जन जन तक पहुंचा है और लोगों का रुझान भी इस तरफ बढ़ा है। इस अवसर पर शीशपाल बिश्नोई, हितेश सालवी, रूपा राम देवासी, अंकित कुमावत उपस्थित थे।

एएसपी को स्मृति चिन्ह भेंट
इस अवसर पर मुस्कान के संस्थापक दीपक जोशी एवं कार्यक्रम संयोजक गौरव पाटीदार द्वारा एएसपी स्वाति शर्मा को दीवाली खुशियों वाली 2019 में उल्लेखनीय योगदान देने पर स्मृति चिन्ह किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.