एमपीयूटी उदयपुर एवं वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया के बीच शीघ्र उच्च अध्ययन(पीएचडी प्रोग्राम) हेतु संयुक्त करार

( 11638 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 19 09:11

Subodh Sharma

एमपीयूटी उदयपुर एवं वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया के बीच शीघ्र उच्च अध्ययन(पीएचडी प्रोग्राम) हेतु संयुक्त करार

उदयपुर | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अधिकारीगण एवं वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया की ओर से डॉ. आमी मेरी गिलपीन एवं डॉ. रॉबर्ट स्पूनर हॉर्ट के बीच विद्यार्थियों के उच्च अध्यापन (पी.एच.डी.) रिसर्च कार्य हेतु विस्तृत चर्चा हुई । जिसमें आगामी समय में एक एम.ओ.यू. किया जायेगा। इस एमओयू के तहत दोनों विश्वविद्यालय के चयनित विद्यार्थीयों को पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला दिया जायेगा । जिसमें विद्यार्थीयों को डेढ वर्ष तक अपने स्वयं के विश्वविद्यालय में अध्ययन कार्य करना होगा तत्पश्चात् उसे एमओयू के तहत दूसरे विश्वविद्यालय में अपना अनुसंधान कार्य पूर्ण करना होगा । विशेषतौर पर अनुंसधान का क्षेत्र पॉलीनेशन (पराग) पर आधारित होगा जिसमें विद्यार्थी को कार्य करना होगा यह प्रमाणिक होगा तभी विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री प्रदान की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.