जिंक द्वारा विष्व मधूमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

( 12958 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 19 11:11

जिंक द्वारा विष्व मधूमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

हिन्दंस्तान जिंक एवं स्माइल फाउण्डेशन के सयुक्त तत्वाधान में संचालित स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना  के तहत डगला का खेडा में मधूमेह रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में  डॉ महिपाल चौधरी ने मधूमेह रोग के  बचाव के लिये उपस्थित ३० महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में षारीरिकगतिविधि बढाने, वजन संतुलित रखने ,तनाव मुक्त रहने  और भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करने का परामर्ष दिया । ग्रामीण महिलाओं और पुरूशों की निःषुल्क डायबेटिक जांच की।

उल्लेखनीय है कि गत वर्श अक्टुबर माह से जिंक द्वारा आसपास के २५ गावों  के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को  ग्रामीण परिवारों को मुहैया कराने हेतु आरंभ की गई स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना में मोबाइल हेल्थ वेन ५१७ ओपीडी के द्वारा १६३०८ ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया ह । जिले में जिंक द्वारा निर्मित नंदघरों में पंजीकत बच्चों  का स्वास्थ्य परिक्षण  नियमित तौर पर किया जा रहा है । नेत्र चिकित्सा षिविर , स्कुली बच्चों और गर्भवती माताओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे है ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.