‘विश्व मधुमेह दिवस‘ के अवसर पर देवपूरा में जागरूकता कार्यक्रम

( 9350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 19 11:11

‘विश्व मधुमेह दिवस‘ के अवसर पर देवपूरा में जागरूकता कार्यक्रम

स्माइल ऑन व्हील्स के मेडिकल ऑफीसर डा० शिवशंकर मीणा ने जनसमुदाय कघे मधुमेह के बारे में जागरूकता किया । उन्होंने बताया कि बताया कि मधुमेह को डायबिटिज या शुगर के नाम से भी जाना जाता है । इस बीमारी में इन्सुलिन की मात्रा पर्याप्त न होने से शुगर की मात्रा बढ जाती है। आज हमारे देश में लगभग ६ करोड से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं और दिन प्रतिदिन यह फैलती जा रही है। आमतौर पर बार बार पेशाब लगना,  ज्यादा प्यास लगना, बहुत अधिक भूख लगना, वजन कमा होना,  थकान, चक्कर आना, चिडचिडापन, आंखो की रोशनी कमजोर पडना, चोट या घाव का न सही होना आदि प्रारम्भिक लक्षण हैं ।

इस प्रकार के लक्षण दिखने पर खान पान में नियन्त्रण, संतुलित आहर का सेवन, सक्रिय जीवन शैली आदि से बचाव किया जा सकता हैं । इस दौरान पार्वती , कमला , बेसु, रंजना , कदुली , रुपाली भांबरी,  सीमा , सूरज , प्रताप , देवा जी आदि लोग उपस्थित रहे ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.