न्यू सीकर एकेडमी कुंभा नगर परिसर में मनाया गया बाल दिवस

( 6276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 19 10:11

न्यू सीकर एकेडमी कुंभा नगर परिसर में मनाया गया बाल दिवस

चित्तौड़गढ़ केउप नगरी क्षेत्र कुंभा नगर के ज्योति नगर में स्थित न्यू सीकर एकेडमीसीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तथाबच्चों के अति प्रिय और प्रख्यात नाम से सुपरिचित चाचा नेहरू की यादगारमें आज 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया गयाl स्वतंत्र भारत के प्रथमप्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के प्रसंग एवं विभिन्न वृत्तांतसंस्था निदेशक डॉ प्रह्लाद शर्मा द्वारा सुनाए गए एवं उनकी जीवनी परप्रकाश डाला गयाl तथा बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू अथवा चाचा नेहरूबच्चों से बहुत लाड़ प्यार करते थे इसीलिए उनको चाचा नेहरू भी कहते हैं तथाइन्होंने देश के सर्वांगीण विकास के विभिन्न आयामों में उनकी प्रधानमंत्रीत्व काल के दौरान विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करवा कर देश के विकासमें अभूतपूर्व योगदान दिया है कार्यक्रम के इस अवसर पर बच्चों ने बाल मेलालगाकर के विभिन्न प्रकार के रचनात्मक क्रियाकलापों द्वारा स्टाफ के सदस्योंका मन मोह लिया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां एवं बाल मेले एवंविभिन्न गतिविधियों में जो प्रथम आए उनको पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम केइस अवसर परइस अवसर परप्रधानाचार्य बजरंग लाल,उपप्रधानाचार्य आशीष जांगिड़, हिम्मत सिंह राजावत राजकुमार चौधरी]योगेश तिवाड़ी] गौराव्दुत्त महेश कुमार संदीप कुमार,राजपाल वर्मा,अनिल कुमार,] दिनेश यादव ,,,सुरेश कुल्हरी,अशोक वर्मा ,संदीप शेखावत ,मीना पारिक ,नितेश गोयर  ,सुमन पंचोली ,,रामस्वरुप चौधरी ,नीतू भार्गव , ओजेश कुमार ,सोरभ भाटी  इत्यादि अध्यापिका उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिंह राजावत    ने किया I


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.