बाल दिवस पर बालको को गले लगाना सीखे

( 13502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 19 10:11

बाल दिवस पर बालको को गले लगाना सीखे

आज दिनांक १४.११.२०१९ को भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान बस्सी जिला चितौडगढ में भगवती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा तिवारी द्वारा बताया की भगवती इन्टरनेशल स्कूल व बाल गृह के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की बी.एड व डी.एलएड की छात्राध्यापिकाओं के द्वारा बाल दिवस पर बाल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा व सचिव भगवती शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व प्रातः ११ः३० बजे मोली काट कर मेले का शुभारम्भ किया गया। जिसके बच्चो ने फैसी ड्रेस, नृत्य , कविता आदि की प्रस्तुतियॉ दी गयी।

इस प्रकार बाल मेले के आयोजक व प्रभारी नीता राईवाल ने बताया की छात्राध्यापिकाओं द्वारा ५-५ दलों में विभाजित कर बाल मेले का आयोजन पन्ना, लक्ष्मी, मदर टेरेसा, महादेवी ,पद्मिनी आदि दलो के द्वारा पानी पूरी , भेलपुरी, सेंण्डवीच, राब छाछ, केक, बिस्किट, चना चाट, फालूदा आदि खाद्य पदार्थो की स्टॉल लगाई गई व बच्चो द्वारा पूर्ण उत्साह से इस बाल मेले में भाग लिया गया। सभी स्टॉल के साथ दल के व्याख्याता प्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टॉफ उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.