देश के विकास के लिए महिलाओं  का शिक्षित हाेना आवश्यक है । डाँ परमार

( 12072 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 19 02:11

देश के विकास के लिए महिलाओं  का शिक्षित हाेना आवश्यक है । डाँ परमार


विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री  डाँ दयाराम परमार ने कहा कि देश,राज्य के विकास के लिए महिलाओं में शिक्षा का हाेना आवश्यक है ।
    डाँ परमार शनिवार काे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालीघाटी में  भामाशाह सम्मान एवं साईकिल वितरण समाराेह में मुख्य अतिथि के पद से समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि राज्य सरकार ने नारी शिक्षा काे बढावा देने के लिए विभिन्न याेजनाऐं प्रारंभ की है,इसमें साईकिल वितरण याेजना भी छात्राओं काे प्राेत्साहित करने की है ,छात्राऐं इसका लाभ उठा कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश,राज्य व क्षेत्र के विकास में याेगदान दे । समाराेह में विद्यालय ‌ विकस में याेगदान देने वाले भामाशाहाें का प्रशंसा पत्र देकर डाँ परमार ने सम्मानित किया ।इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की छात्राओें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
      समाराेह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच श्रीमती राधा देवी परमार ने की,विशिष्ठ अतिथि विजयराम कलासुआ,वासुदेव परमार,गणेश मीणा,मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सेमारी सिद्धार्थ जैन,प्रधानाचार्य  महेन्द्रसिंह,विकास अधिकारी सेमारी रमेश मीणा थै । इससे पूर्व  वासुदेव परमार व प्रधानाचार्य  महेन्द्रसिंह ने अतिथियाे का माला ,साफा पहना कर स्वागत किया तथा  विद्यालय की विभिन्न समस्याें पर प्रकाश डाला । समाराेह में  37 साईकिलाे का वितरण किया । समाराेह में शंकरलाल कलासुआ,भेंरुलाल मेघवाल,हीरालाल,भेंरु बा,रामलाल परमार उपसि्थत थे ।
खाद्यान्न भण्डार का लाेकार्पण

 विधायक डाँ दयाराम परमार ने  ग्राम पंचायत कालीघाटी में शनिवार काे नये खाद्यान्न भण्डार का लाेकार्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  ब्लाक काँग्रेस कमेटी के महासचिव विजयराम कलासुआ ने की,विशिष्ठ अतिथि विकास अधिकारी रमेश मीणा,ब्लाक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के महासचिव शंकरलाल कलासुआ,भैरुलाल मेघवाल,भैरु बा,रामलाल परमार थे इससे पूर्व वासुदेव परमार ने अतिथियाें का माला,साफा पना कर स्वागत किया । सरपंच राधादेवी परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.