ब्राजिलिया में आज 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे नरेन्‍द्र मोदी

( 14311 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 19 07:11

ब्राजिलिया में आज 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 11वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर आज ब्राजिलिया पहुंच रहे हैं। यह शिखर सम्‍मेलन कल होगा, जबकि ब्रिक्‍स व्‍यापार परिषद की बैठक और ब्रिक्‍स व्‍यापार फोरम का आयोजन आज किया जाएगा। ब्रिक्‍स देशों के कारोबारी प्रमुख व्‍यापारिक सहयोग बढ़ाने और न्‍यू डिवेलपमेंट बैंक नाम के नये बैंक के साथ संबंधों को सुदृढ़ करने के बारे में चर्चा करेंगे।
व्‍यापार फोरम में हिस्‍सा लेने के लिए सभी ब्रिक्‍स देशों के बड़े व्‍यापारिक शिष्‍टमण्‍डल ब्राजीलिया पहुंचे हैं, जिसमें शाम को ब्रिक्‍स देशों के सभी नेता भी शामिल होंगे। शिखर सम्‍मेलन में ब्रिक्‍स समितियों के आर्थिक विकास के लिए सदस्‍य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के बारे में भी चर्चा होगी।
ब्रिक्‍स देशों की व्‍यापार और निवेश संवर्द्धन एजेंसियों के बीच समझौता ज्ञापनों पर पहले ही हस्‍ताक्षर किये चुके हैं। ब्रिक्‍स व्‍यापार परिषद और न्‍यू डवलपमेंट बैंक सम्‍मेलन में अपनी रिपोर्ट नेताओं के समक्ष प्रस्‍तुत करेंगे। शिखर सम्‍मेलन के समापन पर एक संयुक्‍त घोषणा भी की जाएगी।
इस साल के ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय आर्थिक विकास और अभिनव भविष्‍य है। प्राथमिकता के क्षेत्रों में विज्ञान, टैक्‍नोलॉजी और नवाचार, डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्र में सहयोग, एक देश में अपराध करके दूसरे देश में चले जाने वालों से निपटने और काले धन को सफेद करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.