मौके बनाना ही काफी नहीं, हमें इन पर गोल करने होंगे :सुनील छेत्री

( 10626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 19 06:11

मौके बनाना ही काफी नहीं, हमें इन पर गोल करने होंगे :सुनील छेत्री

दुबई । करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के अहम मैच में सुधरा प्रदर्शन करना होगा। एशियाई चैंपियन कतर (0-0 ड्रा) के खिलाफ प्रेरणादायी प्रदर्शन के बाद भारत ने अपनी से निचली रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश से 1-1 से ड्रा खेला।कोच इगोर स्टिमक की टीम अब ग्रुप ई तालिका में दो अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं और क्वालीफाइंग दौर में दौड़ में बने रहने के लिए भारत के लिए ताजिकिस्तान के दुशानबे में बृहस्पतिवार को होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। छेत्री ने कहा कि टीम को इस चीज पर ज्यादा ध्यान लगाना होगा कि वह मिले मौकों को गोल में तब्दील करे। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कुछ मौके बनाए लेकिन आदिल खान के 88वें मिनट में हेडर से किए गए गोल के अलावा वे मौकों का फायदा नहीं उठा सके। छेत्री ने कहा, ‘‘हम मौके बना रहे हैं, लेकिन इतना ही काफी नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.