अशरफ गनी ने तालिबान के तीन शीर्ष कैदियों की रिहाई की घोषणा की

( 5889 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 19 06:11

अशरफ गनी ने तालिबान के तीन शीर्ष कैदियों की रिहाई की घोषणा की

अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने आज तालिबान के तीन शीर्ष कैदियों की रिहाई की घोषणा की है। समझा जाता है कि 2016 में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए पश्चिमी देशों के दो प्रोफेसरों की रिहाई के बदले में तालिबान कैदियों को छोड़ने की घोषणा की गई है। रिहा किए जाने वाले तालिबान बंदियों में अनस हक्‍कानी भी शामिल है जो हक्‍कानी नेटवर्क के एक सरगना का छोटा भाई है। श्री अशरफ गनी ने तालिबान द्वारा बंधक बनाए गए ऑस्‍ट्रेलिया और अमरीका के उन दो नागरिकों के बारे में विस्‍तार से कुछ नहीं बताया है, जिन्‍हें छोड़ा जाना है। लेकिन उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.