पायरोटेक ग्रुप के डायरेक्टर एवं यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष श्री पी.एस. तलेसरा को ”डाक्टरेट“ की उपाधि

( 8362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 19 04:11

पायरोटेक ग्रुप के डायरेक्टर एवं यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष श्री पी.एस. तलेसरा को ”डाक्टरेट“ की उपाधि

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष एवं पायरोटेक ग्रुप के डायरेक्टर श्री पी.एस. तलेसरा को ”डाक्टरेट“ की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

संयुक्त राज्य अमरीका के देलावर राज्य की यूरोपियन कॉन्टीनेन्टल यूनिवर्सिटी (ई.सी.यू.) द्वारा श्री पी.एस. तलेसरा को उनके व्यावसायिक उद्यमिता ज्ञान एवं अनुभव के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोफेशनल एन्टरप्रेन्योरशिप के लिये ”डाक्टरेट“ की उपाधि मुम्बई में आयोजित समारोह में एक्सीक्यूटिव गवर्नर जनरल व डीन द्वारा प्रदान की गई।

अध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने जानकारी दी कि ’यूरोपियन कॉन्टीनेन्टल यूनिवर्सिटी (ई.सी.यू.)‘ को एक गैर सरकारी एवं गैर लाभकारी निगम के रूप में ’सेक्रेटरी ऑफ देलावर, यूएसए‘ द्वारा वर्ष २००५ में मान्यता प्रदान की गई थी।

अध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने बताया कि अब उदयपुर के विद्यार्थी पी.एच.डी. के लिये श्री पी.एस. तलेसरा के मार्गदर्शन में शोध कर सकेंगे। इससे औद्योगिक एवं शैक्षणिक समन्वयन के साथ-साथ रिसर्च का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.