चंद्रभागा मेला प्रारम्भ, विविध मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे

( 21751 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 19 10:11

 चंद्रभागा मेला प्रारम्भ, विविध मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे

 

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल,कोटा  चन्द्रभागा मेला झालरापाटन के दौरान जिला प्रशासन, पर्यटन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से शुरू हो गया।  कार्यवाहक जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि चन्द्रभागा मेले के दौरान 11 नवम्बर को प्रातः 6 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं प्रातः 6.30 बजे योगासन द्वारकाधीश मंदिर झालरापाटन में  प्रातः 7 बजे द्वारकाधीश मंदिर से चन्द्रभागा मेला ग्राउण्ड तक हेरीटेज वाक का आयोजन किया गया।

      इसी दिन प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नौलखा किले पर रेपलिंग एडवेन्चर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी दिन दोपहर 3.30 बजे द्वारकाधीश मंदिर से चन्द्रभागा नदी तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं सायं 5.45 बजे चन्द्रभागा नदी पर महाआरती एवं सामूहिक दीपदान कार्यक्रम तथा सायं 6.15 बजे रंगबिरंगी आतिशबाजी की जाएगी। इसके पश्चात् सायं 7.30 बजे राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा मेला ग्राउण्ड में लोकरंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
          मेले में 12 नवम्बर को प्रातः 7 बजे गढ़ पैलेस से गागरोन फोर्ट तक एचटूएच साईक्लोथोन साईकिल रैली का आयोजन साईकिल वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात् प्रातः 9 बजे राजकीय संग्रहालय का भ्रमण, प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक मिश्टीन क्लब रिसोर्ट में वन विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा मुकुन्दरा वाईल्ड लाईफ, टूरिज्म एवं होटल व्यवसाय पर कार्यशाला, प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नौलखा किले पर रेपलिंग, दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक मूंछ, साफा बन्धन, रंगोली, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर रेस आदि प्रतियोगिताएं मेला ग्राउण्ड झालरापाटन में आयोजित होगी। इसी प्रकार प्रातः 11 बजे मेला ग्राउण्ड पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता तथा प्रातः 9 से 11 बजे एवं दोपहर 3 से 5 बजे तक विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, सायं 6.30 बजे गौमती सागर चौपाटी झालरापाटन पर नाईट काईट एवं लेन्टन फ्लाईंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सायं 7.30 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक उदयपुर के सौजन्य से विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। 
         मेले के तीसरे दिन 13 नवम्बर को प्रातः 9 से 11 बजे एवं 3 से 5 बजे तक पशु प्रतियोगिताएं, प्रातः 9 बजे डॉग एवं पप शो मेला ग्राउड पर, प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नौलखा किले पर रेपलिंग, नगरपालिका झालरापाटन के सहयोग से प्रातः 11 बजे कुश्ती दंगल प्रतियोगिता, दोपहर 3 बजे से रस्साकस्सी, सतोलिया, रूमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं मेला ग्राउण्ड पर आयोजित की जाएंगी। इसी दिन सायं 6.30 बजे गौमती सागर चौपाटी झालरापाटन पर नाईट काईट एवं लेन्टन फ्लाईंग, सायं 7.30 बजे मेला ग्राउण्ड स्थित रंगमंच पर म्यूजिकल नाईट एवं लाफ्टर शो आयोजित किया जाएगा। 
उपखण्ड स्तर पर भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
        पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक उदयपुर के सौजन्य से विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम के तहत 13 नवम्बर को पंचायत समिति परिसर खानपुर में, 16 नवम्बर को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा में, 17 नवम्बर को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरथाना में, 18 नवम्बर को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पिडावा के खेल मैदान में, 19 नवम्बर को संजय पार्क चौमेहला में, 20 नवम्बर को मेला ग्राउड भवानीमंडी में सांय 7.30 बजे से रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.