अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- उन्होंने चीन से आयात पर शुल्क वापस लेने की सहमति नहीं दी

( 6863 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 19 04:11

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- उन्होंने चीन से आयात पर शुल्क वापस लेने की सहमति नहीं दी

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि उन्‍होंने चीन से आयात पर शुल्‍क वापस लेने की सहमति नहीं दी है। कल रात व्‍हाईट हाउस में मीडिया के समक्ष इस घोषणा से दोनों देशों के बीच व्‍यापार युद्ध में तनाव में राहत की उम्‍मीद को धक्‍का लगा है। चीन ने दावा किया था कि पिछले महीने घोषित आंशिक समझौते के तहत दोनों पक्ष चरणबद्ध तरीके से शुल्‍क वापस लेने पर सहमत हुए थे। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प की टिप्‍पणी से चीन का दावा संदिग्‍ध बन गया है।

अमरीका और चीन ने द्विपक्षीय व्‍यापार पर करोड़ों डॉलर के आयात शुल्‍क लगाए थे। अमरीका ने अगले महीने की 15 तारीख से चीन की आयातित वस्‍तुओं पर एक करोड़ साठ अरब डॉलर का शुल्‍क निर्धारित किया है।

ट्रम्‍प ने यह भी कहा कि चीन, शुल्‍क के बारे में समझौता करने को इच्‍छुक है क्‍योंकि उसकी अर्थव्‍यस्‍था चरमरा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.