प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा--भारत अब निवेश के लिए सबसे अधिक पसंदीदा देशों में से एक

( 9773 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 19 04:11

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा--भारत अब निवेश के लिए सबसे अधिक पसंदीदा देशों में से एक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत अब निवेश के लिए विश्‍व के सबसे अनुकूल देशों में शामिल हो गया है।आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वैश्‍विक निवेशक सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 के बीच कारोबार की सुगमता की रैंकिंग में भारत सुधार कर 79वें स्‍थान पर पहुंच गया है।उन्‍होंने कहा कि सरकार, उद्योगों के लिए जमीनी स्‍तर पर अवश्‍कताओं को समझकर फैसले कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्‍य में भारत मजबूत स्थिति में है क्‍योंकि हम लोगों ने अपनी आर्थिक बुनियादों को कमजोर होने नहीं दिया है।श्री मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों के दौरान सरकार ने फालतू कानूनों की समाप्ति और निवेशकों के अनुकूल प्रणाली विकसित करने जैसे कई सुधार किए गए हैं।उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक राज्‍य में इंस्‍पेक्‍टर राज और परमीट प्रणाली की समाप्ति महत्‍वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य, निवेशकों को कारोबार में मदद देने वाली प्रणाली विकसित करने में एक दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा कर रहे हैं।श्री मोदी ने कहा कि आज, भारत में विकास का वाहन नई सोच और नई पहल के साथ आगे बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री ने निवेशक अनुकूल वातार्वण तैयार करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।सम्‍मेलन में लगभग दो सौ अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिनिधियों सहित एक हजार सात सौ से अधिक निवेशक भाग ले रहे हैं। संयुक्‍त अरब अमारातभागीदार देश हैं।प्रधानमंत्री ने उद्योगों के लिए मुक्‍त बिजली, सस्‍ती दर पर भूमि तथा करो में छूट जैसी रियायतों को गलत बताते हुए कहा कि इसके बदले में सरल नियमों के साथ पारदर्शी वातावरण तैयार होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की रियायतों के स्‍थान पर राज्‍यों के बीच कारोबार सुगम बनाने में प्रतिस्‍पर्धा होनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.