भारत ने कहा- करतारपुर साहेब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट जरुरी

( 2567 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 19 04:11

भारत ने कहा- करतारपुर साहेब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट जरुरी

भारत ने स्पष्ट किया है कि करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट जरूरी होगा। पाकिस्तान से आ रही परस्पर विरोधी खबरों के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कल नई दिल्ली में यह स्पष्टीकरण दिया। श्री कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को अपने साथ ऐसे दस्तावेज रखना होगा जिनका उल्लेख समझौता ज्ञापन में किया गया है।पाकिस्तानी सेना ने कल कहा था कि करतारपुर साहिब आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पासपोर्ट रखना जरूरी होगा। 
जबकि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि भारतीय श्रद्धालुओं को केवल वैध पहचान पत्र रखना जरूरी होगा   इस बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर के कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.